डीडीयू जंक्शन के डिप्टी एसएस गिरफ्तार

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शराब पीकर कर रहा था हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:15 PM

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शराब पीकर कर रहा था हंगामा

गया़

आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करनेवाले डीडीयू जंक्शन के डिप्टी एसएस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डिप्टी एसएस की पहचान बक्सर जिले के सिविल लाइन थाने क्षेत्र के रहनेवाले नित्यानंद के रूप में की गयी है. इस संबंध में रेल पुलिस के सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12802 डाउन (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) के पैंट्रीकार में एक व्यक्ति के नशे की हालत में हंगामा करने की सूचना मिली. गाड़ी में डीडीयू से गया तक मार्गरक्षण ड्यूटी मे तैनात बल सदस्यों द्वारा पैंट्रीकार में ही रोक कर रखा गया है. गाड़ी जैसे ही गया रेलवे स्टेशन पर आयी, तो आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने हंगामा कर रहे डिप्टी एसएस को गिरफ्तार कर लिया. डिप्टी एसएस के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि वह डीडीयू स्टेशन पर डिप्टी एसएस के पद पर कार्यरत हैं. ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट के लिए चंदौती थाना भेजा गया. उसके बाद उन्हें जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल भेज कर मेडिकल कराया गया, तो उक्त व्यक्ति के शराब के नशे की अवस्था होने की पुष्टि हुई. इसके आधार पर जीआरपी थाना गया में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय द्वारा नये संशोधित नियम के अनुसार पहली बार अपराध करने के कारण पांच हजार जुर्माना पर रिहा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version