15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से गायब मिले उपाधीक्षक व दूसरे डॉक्टर

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस क्रम में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, गायनी, शिशु वार्ड के अलावा अन्य वार्डों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया.

शेरघाटी. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस क्रम में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, गायनी, शिशु वार्ड के अलावा अन्य वार्डों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, आइ स्पेशलिस्ट डॉ मनोज कुमार व डॉ शिखा की उपस्थिति रजिस्टर पर अब्सेंट भी लगी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के गायब रहने का सिलसिला अस्पताल में जारी है. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अस्पताल में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं रहते हैं. कई चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक में ड्यूटी के समय व्यस्त रहते हैं. इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. उन्होंने खासकर उपाधीक्षक के ड्यूटी से गायब रहने पर नाराजगी जतायी. सिविल सर्जन ने कहा की अस्पताल में दो आई स्पेशलिस्ट हैं. बावजूद इसके यहां के मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. बहुत जल्द आंख के मरीजों को आंख से संबंधित बीमारियों का इलाज अस्पताल में शुरू होगा. कुछ सामान की कमी है जिसे यथाशीघ्र पूरा किया जायेगा. इसी प्रकार अल्ट्रासाउंड के जांच में बने गतिरोध को भी उन्होंने दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वैसे चिकित्सा जो ड्यूटी से गायब रहते हैं. उनका इस अस्पताल से तबादला के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. इस दौरान वरीय चिकित्सक डॉ उदय कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ ईला माधवी के अलावा अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें