बोधगया भ्रमण पर आने वाले श्रद्धालु हो रहे छिनतई के शिकार

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया का भ्रमण करने पहुंच रहे श्रद्धालु अब छिनतई के शिकार हो रहे हैं. बोधगया के पर्यटन सीजन यानी अक्तूबर से मार्च तक यहां विभिन्न कई कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद होते हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:19 PM

बोधगया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया का भ्रमण करने पहुंच रहे श्रद्धालु अब छिनतई के शिकार हो रहे हैं. बोधगया के पर्यटन सीजन यानी अक्तूबर से मार्च तक यहां विभिन्न कई कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद होते हैं. उनके मोबाइल फोन व सोने के चेन आदि छीने जाने की घटनाएं, हो सकती हैं कि पुलिस तक नहीं पहुंच पाती होगी व विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु इसकी शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज नहीं करा पाते होंगे. लेकिन, अब जब यहां देशी श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है व इनमें ज्यादातर दक्षिण भारतीय श्रद्धालु शामिल हैं, ऐसी स्थिति में भी महिलाओं की गले से सोने की चेन आदि छीन लिये जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस के समक्ष दो मामले पहुंचे व दोनों मामलों में अपराधी पकड़ लिये गये, पर बोधगया भ्रमण पर पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ घटित घटनाएं बोधगया के पर्यटन व्यवसाय को प्रभावित करने के लिए काफी है. पिछले महीने थाइलैंड की एक श्रद्धालु का सामान महाबोधि मंदिर के दक्षिणी क्षेत्र में वटपा बौद्ध मठ के पास छीन लिये गये थे. इसके बाद महाबोधि मंदिर व जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र में बोधगया सीएचसी के पास पैदल जा रही चेन्नई की एक महिला श्रद्धालु का चेन बाइक सवार बदमाश ने झपट लिया था. बुधवार की शाम को गया-बोधगया रिवर साइड रोड में अमवां पेट्रोल पंप के पास भी कर्नाटक की एक महिला श्रद्धालु की गले से बाइक सवार चार अपराधियों ने सोने की चेन लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने बाइक सहित एक अपराधी को तो गिरफ्तार कर लिया है, पर लूटे गये सोने की चेन को बरामद नहीं कर सकी है. इसी तरह अन्य कई घटनाएं भी घटित हो सकती है जिसकी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंच पाती होगी. बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि पूर्व की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जेल भेजे जाने के बाद जमानत पर छूट कर बाहर आये लोगों की मॉनेटरिंग की जा रही है. साथ ही, पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही बोधगया के इंट्री प्वाइंटों पर बाइक आदि की जांच भी करायी जा रही है. सीसीटीवी के सहारे नजर रखी जा रही है व अन्य तरह के इंतजाम भी किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संज्ञान में आये तीन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पकड़ा जा चुका है, पर अब विशेष नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version