गया. माघ पूर्णिमा के अवसर पर विष्णुपद मंदिर में बुधवार को काफी श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीविष्णु चरण व मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया. सूर्योदय के साथ पूजा अर्चना के निमित्त विष्णुपद मंदिर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह दोपहर बाद तक जारी रहा. काफी श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी में बने गयाजी डैम में स्नान कर विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना किया. वहीं अधिकतर श्रद्धालु अपने घरों से स्नान कर विष्णुपद मंदिर पहुंचे व पूजा अर्चना की. शाम में दो अलग-अलग संगठनों द्वारा माघ पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया.
प्रतिज्ञा संस्था ने की सीताकुंड पर महाआरती की दी मनमोहक प्रस्तुति
माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिज्ञा संस्था द्वारा मानपुर स्थित सीताकुंड घाट पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. अभय नारायण मिश्र के नेतृत्व में पांच निपुण पंडितों ने महाआरती की प्रस्तुति की. यह जानकारी उक्त संस्था के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने दी. इस अवसर पर डॉ विजय करण, मुरारी केशरी, सुमित कुमार, बृजनंदन पाठक, अभिषेक कुमार व अन्य उपस्थित थे.
देवघाट पर फल्गु सेवा समिति ने की महाआरती
माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में देवघाट पर फल्गु महाआरती का कार्यक्रम संम्पन हुआ. पांच गयापाल ब्रह्मामण केशव पाठक, किशोर गुर्दा, रंगनाथ बिट्ठल , श्रीशांत सेन, रंजन बिट्ठल द्वारा फलगु महाआरती संम्पन किया गया. समिति के मीडिया प्रभारी छोटू बारिक ने बताया कि इस पावन दिवस पर गयाजी मे हजारों की संख्या में भक्तों का आगमन हुआ. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु लक्ष्मी जी का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है. नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो , हम सभी का मंगल हो, फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है. इस मौके पर अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी, सचिव बिनोद लाल मेहरवार, मणिलाल बारिक़, गौतम गायब, द्वारिका बिट्ठल, कमल बारिक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार, शशि हल, मुन्नू दुबे, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, मुन्ना गुर्दा, जीतू गुर्दा व अन्य उपस्थित थे. अंत मे भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
पान के पत्ते, रंग-बिरंगे फूल व चावल से भगवान विष्णु के चरण का शृंगार
माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की रात भगवान विष्णु चरण का पान का पत्ता, रंग-बिरंगे फूल व चावल से आकर्षक व मनमोहक शृंगार किया गया. श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी की देखरेख में गया पाल पंडा समाज से जुड़े युवाओं द्वारा भगवान श्री विष्णु चरण का शृंगार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है