उत्तरवाहिनी बराकर नदी में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

Giridih News :मकर संक्रांति त्योहार को लेकर सरिया में बराकर नदी तट पर स्थित पवित्र राजदहधाम, शिवशक्ति धाम स्थित खेढुवा नदी तट सहित विभिन्न मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उत्तर वाहिनी बराकर नदी में लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:06 PM
an image

मकर संक्रांति पर राजदहधाम सहित अन्य मंदिरों में उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति त्योहार को लेकर सरिया में बराकर नदीं तट पर स्थित पवित्र राजदहधाम, शिवशक्ति धाम स्थित खेढुवा नदी तट सहित विभिन्न मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. राजदहधाम में उत्तर वाहिनी बराकर नदी में हजारों लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगायी. इसके बाद विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. लोगों ने ब्राह्मणों तथा गरीबों को अपनी श्रद्धा अनुसार गर्म कपड़े तथा चूड़ा-तिलकुट दान किया. मेले तथा नेचर पार्क का भी आनंद लिया. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इस दौरान लोगों ने चूड़ा-दही-तिलकुट का आनंद लिया. लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी. समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती तथा सचिव राजकुमार ने कहा कि जिस प्रकार तिल और गुड़ आपस में मिलकर एक हो जाते हैं, ठीक उसी प्रकार लोग बैर भाव भूलकर आपस में मेल-जोल से रहें. यह त्योहार हमें एकता तथा भाईचारे का संदेश देता है. इसकी गरिमा बनी रहे, इसपर हमें ध्यान देना चाहिए. समिति के लोगों से भी अपेक्षा किया गया है कि वे तन-मन-धन से राजदहधाम के विकास के लिए अपना योगदान देते रहें. बता दें कि सरिया स्थित पवित्र राजदाहधाम में 100 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न त्योहारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लोग पूजा पाठ करने पहुंचते हैं. खासकर मकर संक्रांति, निर्जला एकादशी, सावन महीना, अक्षय तृतीया, मौनी अमावस्या पर मेले सा आयोजन होता है. मंकर संक्रांति पर संभावित भीड़ को देखते हुए तपस्वी मौनी बाबा राजदाहधाम समिति के सदस्य सहित पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version