Gaya News : दूसरे दिन भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन शुक्रवार को भी रद्द रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 5:04 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन शुक्रवार को भी रद्द रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि प्रयागराज में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द हो रहा है. लेकिन, जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू कर हो जायेगा. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही. वहीं वापसी में भी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहने से यात्री काफी परेशान रहे. वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 20840 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 1231 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस रद्द रहे. वहीं दूसरी ओर यात्रियों ने हजारों रुपये के टिकट कैंसिल किया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का रैक आने के कारण परिचालन सामान्य रूप से चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version