गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित आरएमएस की बिल्डिंग के पास से गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान धनबाद के केंदुआडीह के पास के रहनेवाले विष्णु ताम्रकर के रूप में की गयी है. इसके पास से 60 हजार रुपये के 4.249 किलोग्राम गांजा पाया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित आरएमएस की बिल्डिंग के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक से पूछताछ की. पुलिस को देखने के बाद युवक घबराने लगा. उसके बैग की जांच की, तो उसके पास से 4.249 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रेल थाने लायी. थाने में लाकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि यह गांजा अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बेचने का काम करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद किये गये गांजा की कीमत 60 हजार रुपये है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है