29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: धनतेरस पर गया में 10 करोड़ के बर्तन के कारोबार की उम्मीद, देखें स्टील-पीतल और तांबा का रेट

Gaya: गया जिले में इस बार धनतेरस पर 10 करोड़ रुपये तक बर्तन का कारोबार होने की संभावना है.

Gaya: इस बार धनतेरस पर 10 करोड़ रुपये तक बर्तन का कारोबार होने की संभावना है. शहर सहित पूरे जिले में करीब 450 छोटी-बड़ी बर्तन की दुकानें हैं. इनमें से शहर में करीब डेढ़ सौ दुकानें हैं. इधर एक ही माह में दुर्गापूजा व दीपावली का त्योहार होने से इसका असर धनतेरस के बाजार पर पड़ने की संभावना कारोबारियों ने व्यक्त की है, फिर भी करीब 10 करोड रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. इधर बर्तन के कारोबारी सतीश कुमार कसेरा ने बताया कि वर्ष 2023 के धनतेरस की तुलना में इस बार सभी तरह के बर्तनों पर करीब 50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. संभावित कारोबार होने को लेकर पर्याप्त मात्रा में बर्तनों का स्टॉक दुकानदारों द्वारा मंगा लिया गया है.

Bartan
Gaya: धनतेरस पर गया में 10 करोड़ के बर्तन के कारोबार की उम्मीद, देखें स्टील-पीतल और तांबा का रेट 3

ऑनलाइन मार्केट का असर यहां नहीं

करीब एक दशक पहले तक प्रायः सभी लोग धनतेरस की खरीदारी लोकल बाजार से ही करते थे. इन दिनों ऑनलाइन मार्केट का प्रचलन से लोकल बाजार पर काफी पड़ा है. कारोबारियों की माने तो ऑनलाइन के इस प्रचलन ने लोकल बाजार को 25 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि बर्तन के कारोबार पर इसका काफी कम असर पड़ा है.

खुदरा बाजार में इन दामों में बिक रहे बर्तन

स्टील- 200 से 450 रुपये प्रति किलो.
पीतल- 650 से 850 रुपये प्रति किलो.
कांसा- 750 से 1750 रुपये प्रति किलो.
तांबा- 1400 से 1450 रुपये प्रति किलो.

Electronics
Gaya: धनतेरस पर गया में 10 करोड़ के बर्तन के कारोबार की उम्मीद, देखें स्टील-पीतल और तांबा का रेट 4

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में सात करोड़ तक व्यवसाय की उम्मीद

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल्स उत्पादों के कारोबारी विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस को लेकर इस बार एलइडी टीवी व रेफ्रिजरेटरों की सबसे अधिक बुकिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के धनतेरस की तुलना में इस बार बुकिंग की गति काफी धीमी चल रही है. यह स्थिति बढ़ते ऑनलाइन के कारोबार के कारण बन रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से पहले तक दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद धनतेरस की बुकिंग शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार दो-तीन दिन पहले से ही बुकिंग शुरू हुई है.

विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शहर में इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स उत्पादों की करीब 10 बड़ी व 40 छोटी दुकानें हैं. धनतेरस के दिन अधिकतर दुकानों पर ग्राहकों भीड़ पहुंचती है और लोग अपनी आर्थिक क्षमता व जरूरतों के अनुसार खरीदारी भी करते हैं. उन्होंने बताया पहले की तरह इस बार भी यदि धनतेरस पर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटी तो इन उत्पादों का कारोबार सात करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Gaya: दीपावली-छठ पर गया से होकर चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें समय-रूट और तिथि

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच आया बड़ा अपडेट, इन जमीनों पर सरकार की नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें