डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला, आरोपित गिरफ्तार
बांकेबाजार थाना क्षेत्र के छोटकी देल्हो गांव में मंगलवार की रात डायल 112 की पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के छोटकी देल्हो गांव में मंगलवार की रात डायल 112 की पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटकी देल्हो गांव में किसी व्यक्ति ने डायल 112 की पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस देल्हो गांव के अर्जुन यादव के घर पहुंची तो उसके पुत्र सचिन कुमार उर्फ पिंटू कुमार ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. दोनों तरफ से हाथापाई के बाद पुलिस का टैब क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि पुलिस ने सचिन कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सचिन कुमार अपने भाई के साथ मारपीट कर रहा था. इसको लेकर डायल 112 की पुलिस को बुलाया गया था. जब पुलिस पहुंची तो सचिन कुमार पुलिस से ही उलझ गया और मारपीट पर उतारू हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार से थाने में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है