टनकुप्पा के करहनीबाद में डायरिया का प्रकोप, आधा दर्जन ग्रसित

प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के करहनीबाग गांव में दो दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. अब तक आधा दर्जन लोग ग्रसित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:13 PM

टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के करहनीबाग गांव में दो दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. अब तक आधा दर्जन लोग ग्रसित हैं. चार मरीजों का इलाज सीएचसी टनकुप्पा में हुआ. इसमें तीन ठीक हुए. एक को गया रेफर कर दिया गया. अन्य ग्रसित मरीजों का इलाज फतेहपुर के एक निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है. डायरिया से शिल्पी कुमारी 10 वर्ष पिता रतन चौधरी, निशा कुमारी 06 वर्ष रतन चौधरी, रोशनी कुमारी 15 वर्ष पिता विश्वनाथ चौधरी, शिवम कुमार 05 वर्ष विश्वनाथ चौधरी, राहुल चौधरी 32 वर्ष, लटन चौधरी, विजय चौधरी 42 वर्ष, ईश्वर चौधरी, काजल कुमारी 15 वर्ष ग्रसित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया फैलने की सूचना सीएचसी प्रभारी को दी गयी है, लेकिन राहत दल नही भेजा गया है. डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार दिवाकर ने बताया कि गांव में डायरिया फैला हुआ है. ग्रसितों का इलाज चल रहा है. शनिवार को चिकित्सकों की टीम भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version