गिंजोई खुर्द गांव में फैला डायरिया, एक की मौत, कई आक्रांत

बहसापीपरा पंचायत के गिंजोई खुर्द गांव में चार दिन से डायरिया फैला हुआ है. डायरिया से एक बच्चा उदय शंकर मांझी के चार साल के पुत्र पतलु कुमार की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:25 PM

टनकुप्पा.

बहसापीपरा पंचायत के गिंजोई खुर्द गांव में चार दिन से डायरिया फैला हुआ है. डायरिया से एक बच्चा उदय शंकर मांझी के चार साल के पुत्र पतलु कुमार की मौत हो गयी है. गांव में दर्जन भर से ज्यादा पीड़ित हैं. पीड़ितों के बीच पीएचसी टनकुप्पा द्वारा कैंप कर राहत प्रदान किया जा रहा है व स्थिति सामान्य है. सहोदरी देवी (30), शिवानी कुमारी (25), सोनम कुमारी (15), आजाद कुमार (06), खुशी कुमारी (07), बिंदा मांझी (60), सरिता कुमारी (10) सहित हर घर में डायरिया से पीड़ित हैं. पीएचसी टनकुप्पा द्वारा गांव में तीन दिन से चिकित्सकों की टीम भेजकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. डायरिया फैलने की सूचना पाकर चिकित्सा टीम ने पहुंच कर ब्लीचिंग का छिड़काव किया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ उमेश कुमार दिवाकर ने बताया कि पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है. राहत कार्य चल रहा है. चिकित्सा टीम के पहुंचने से पहले बच्चे की मौत हुई है. स्वास्थ्य टीम पहुंचने के बाद किसी की मौत नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version