आमस. स्थानीय पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी नहर के समीप से डीजल कटिंग करते एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वाहन की टंकी से डीजल निकालते हुए सिमरी निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र प्रेमजीत सिंह को 200 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत उक्त स्थल पर पहुंची और तेल निकालते गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के नवगढ़ में शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा की गयी. छापेमारी में 225 लीटर डीजल बरामद किया गया था. छापेमारी में विजय कुमार के मकान से 175 लीटर और शमशेर प्रसाद की दुकान से पचास लीटर डीजल बरामद किया गया था. इसके अलावा वाहनों की टंकी से तेल निकालने के काम आने वाला गैलन, टेप और पाइप आदि उपकरण भी बरामद किये गये थे. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक में विजय कुमार और उसके भाई अजय कुमार को नामजद बनाया गया है, जबकि दूसरे में शमशेर प्रसाद को नामजद बनाया गया है. पुलिस का कहना है की नवगढ़ व आसपास के कुछ धंधेबाजों द्वारा जीटी रोड से गुजरने वाली ट्रकों आदि से डीजल व पेट्रोल निकालकर बेचने की शिकायत मिलने पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बहरहाल एक सप्ताह में दो बार कार्रवाई होने से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है