लाइन होटल की आड़ में डीजल चोरी, एक गिरफ्तार

पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में पटना जिले के धनरूआ से सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल 10 सितंबर को जीटी रोड के किनारे गोपालपुर कस्बे के निकट दो अलग-अलग लाइन होटल से पुलिस ने करीब 30 हजार लीटर डीजल बरामद किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:43 PM

शेरघाटी.

पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में पटना जिले के धनरूआ से सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल 10 सितंबर को जीटी रोड के किनारे गोपालपुर कस्बे के निकट दो अलग-अलग लाइन होटल से पुलिस ने करीब 30 हजार लीटर डीजल बरामद किया था. पुलिस की छापेमारी में ड्रम व बड़े-बड़े गैलेन में भर कर रखा गया डीजल जब्त किया गया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसका कांड संख्या 968/23 है. लाइन होटल की आड़ में गैर कानूनी काम चल रहा था. इसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि धंधेबाज लाइन होटल की आड़ में डीजल के टैंकर से तेल चोरी कर जमाखोरी करते हैं और फिर उसे गैर-कानूनी तरीके से बाजार में बेचते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version