स्कूल के समीप जलजमाव से बच्चों को हो रही कठिनाई
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से एक ओर जहां किसानों में काफी खुशी पायी जा रही है.वहीं कई स्कूलों के समीप जलजमाव होने से शिक्षक और बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
आमस.
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से एक ओर जहां किसानों में काफी खुशी पायी जा रही है.वहीं कई स्कूलों के समीप जलजमाव होने से शिक्षक और बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महुआवां पंचायत के हमजापुर में जीटी रोड से कुछ दूरी पर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप जलजमाव से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल आनेवाली सड़क के ऊपर से पानी बहने के कारण बच्चों को विद्यालय आने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी है कि सड़क को ऊंचा कर नाली का पानी निकलने के लिए पाइप की व्यवस्था की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है