17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्म पर जहां-तहां फैली गंदगी, बदबू से भी परेशान यात्री

तमाम कोशिशों के बावजूद गया रेलवे स्टेशन की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक गंदगी पसरी रहती है.

गया. तमाम कोशिशों के बावजूद गया रेलवे स्टेशन की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक गंदगी पसरी रहती है. इसकी बदबू से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के बीचोंबीच यूरिनल के पास गंदगी है. एक नंबर प्लेटफॉर्म से राजधानी सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. हर दिन हजारों रेलयात्री गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ते है. इस कारण जहां-तहां फैली गंदगी की बदबू से रेलयात्री काफी परेशान हैं. बदबू के कारण यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठना दूभर हो जाता है. गर्मी व बरसात के दिनों में तो और भी मुश्किल हो जाती है. इसकी सफाई कभी नहीं होती है. यात्री रामदास सिंह, गणेश कुमार सिंह, विजय कुमार, पंकज कुमार, लक्ष्मी देवी, रीता देवी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के यूरिनल के पास जहां-तहां गंदगी फैली हुई है. लेकिन, इसे देखने वाले कोई नहीं है. गया रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 100 ट्रेनों का परिचालन होता है और करीब 60 से 70 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर विकास का काम तेजी से हो रहा है. शौचालय के साथ-साथ स्नानघर भी बनाया जायेगा. अतिरिक्त शौचालय बन जाने के बाद प्लेटफॉर्मों पर गंदगी नजर नहीं आयेगी. फिलहाल प्लेटफॉर्म पर शौचालय नहीं होने के कारण जहां-तहां गंदगी फैली हुई है. लेकिन, साफ-सफाई हर दिन की जा रही है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला-पुरुष शौचालय के साथ-साथ सभी प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन सफाई होती है. सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. प्लेटफॉर्म पर विकास का काम शुरू है, इसलिए जहां-तहां तोड़-फोड़ दिया गया है. नाली की निकासी नहीं होने के कारण यूरिनल के पास गंदगी है. संबंधित सफाई कर्मचारी व ठेकेदार को चेतावनी दी गयी है. तीन शिफ्टों में साफ-सफाई करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें