खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा ने की. इस बैठक में वित्तीय वर्ष में लिए गए योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. खिजरसराय मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर जाम की समस्या से कैसे निजात मिले इस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. साफ-सफाई संवेदक द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर निविदा को हटाकर नयी निविदा पर विचार के लिए चर्चा की गयी. कार्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए सहायक लिपिक, रात्रि प्रहरी, और आदेश पाल की नियुक्ति पर भी विचार किया गया. खिजरसराय बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाने और स्वागतम द्वार बनने पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर कार्य पालक पदाधिकारी राजेश झा, अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्रीति सुमन, महेंद्र प्रसाद, वार्ड काउंसलर अनीता देवी, संगीता देवी, शीला देवी, गिरीश तिवारी, संजीव सिंह, सत्यजीत चंद्र सैनिक, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है