बिजली समस्या पर हुई चर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी
शिव-पार्वती धर्मशाला में बुधवार को बिजली समस्या को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार मिश्र व संचालन राजीव रंजन सिंह ने किया.
गुरारू. शिव-पार्वती धर्मशाला में बुधवार को बिजली समस्या को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार मिश्र व संचालन राजीव रंजन सिंह ने किया. बैठक के दौरान राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पासवान के नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ अनिश्चित आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गुरारू व परैया में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं किये जाने से लोग परेशान हैं. पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किये जानेवाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए यह बैठक की गयी है. इस मौके पर डॉ राजेश कुमार विधुत, चंचल कुमार, मो चांद अली, विवेक बिट्टू, डॉ शहनाज, मंटू यादव, मिथिलेश कुमार, दिलीप चौरसिया, मनोज साव व मोहम्मद सुड्डू समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है