खिजरसराय. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मगध जोन के पर्यवेक्षक राजीव पयासी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने खिजरसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें आगामी चुनाव के पूर्व कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने बूथ लेवल को मजबूत करने पर चर्चा की तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी भी अपनी कमेटी में जान फूंकने की कोशिश कर रही है. इस मौके पर रविंद्र कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद, शिव शंकर, प्रमोद कुमार व महेश्वरी चौहान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

