Gaya News : बन रहे टेक्नोलॉजी सेंटर के स्वरूप को लेकर चैंबर की बैठक में चर्चा

Gaya News : मगध इंडस्ट्रीज एसोसियेशन की मांग के अनुरूप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर जिले के खिजरसराय के निकट करीब 200 करोड़ की लागत से बन रहे टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के स्वरूप पर चर्चा को लेकर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:27 PM
an image

गया. मगध इंडस्ट्रीज एसोसियेशन की मांग के अनुरूप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर जिले के खिजरसराय के निकट करीब 200 करोड़ की लागत से बन रहे टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के स्वरूप पर चर्चा को लेकर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की. बैठक में उक्त संगठनों से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ अनूप कुमार केडिया व अतिथियों का स्वागत संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने किया. विषय पर चर्चा के क्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के पटना व दिल्ली से आये पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार अग्निहोत्री, कृष्णा कुमार सिंह व एम जफर ने इस टेक्नोलॉजी सेन्टर की स्थापना से इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को मिलने वाली गति की चर्चा की. अरविन्द कुमार ने पर्यटन उद्योग, प्रेम नारायण पटवा ने वस्त्र उद्योग, लालजी प्रसाद ने तिलकुट उद्योग व अन्य सदस्यों ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, शिरीष प्रकाश ने कोल्ड स्टोरेज उद्योग की जरूरतों व अपेक्षाओं की चर्चा की. बैठक में ओम प्रकार सेठ, जय कुमार, सतीश कुमार, सौरभ सिंघल सहित उक्त संगठनों से जुड़े कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version