20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज के साथ बेहतर व्यवहार से बीमारी जल्द होती है दूर

किसी मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर व्यवहार जरूरी होता है. व्यवहार के चलते मरीज को जल्द ठीक किया जा सकता है.

गया. किसी मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर व्यवहार जरूरी होता है. व्यवहार के चलते मरीज को जल्द ठीक किया जा सकता है. मानसिक व व्यवहार में तंदरुस्त होने के बाद कोई भी बीमार या अच्छा व्यक्ति अपने आप में बेहतर महसूस करता है. अस्पताल में कर्मचारियों को हर वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए. उक्त बातें सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ सीएस प्रसाद ने मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने को लेकर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि दवा के असर के लिए मन में संतुष्टि जरूरी होती है. मन चंगा होने के बाद जल्द ही मरीज ठीक हो जाता है. कार्यशाला का आयोजन सदर हॉस्पिटल व पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया है. डॉ प्रसाद ने कहा कि सहज व्यवहार रूपी तकनीक को दैनिक जीवन शैली में प्रयोग से व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ अपने कार्य व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव संभव है. टीम के सदस्यों ने सभी स्टाफ नर्स के साथ संवाद स्थापित करते हुए इस तकनीक को अपने कार्यस्थल पर अमल में लाने को कहा. इस मौके पर डॉ एमइ हक, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ठ, विकास कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें