मरीज के साथ बेहतर व्यवहार से बीमारी जल्द होती है दूर

किसी मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर व्यवहार जरूरी होता है. व्यवहार के चलते मरीज को जल्द ठीक किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 7:38 PM

गया. किसी मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर व्यवहार जरूरी होता है. व्यवहार के चलते मरीज को जल्द ठीक किया जा सकता है. मानसिक व व्यवहार में तंदरुस्त होने के बाद कोई भी बीमार या अच्छा व्यक्ति अपने आप में बेहतर महसूस करता है. अस्पताल में कर्मचारियों को हर वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए. उक्त बातें सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ सीएस प्रसाद ने मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने को लेकर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि दवा के असर के लिए मन में संतुष्टि जरूरी होती है. मन चंगा होने के बाद जल्द ही मरीज ठीक हो जाता है. कार्यशाला का आयोजन सदर हॉस्पिटल व पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया है. डॉ प्रसाद ने कहा कि सहज व्यवहार रूपी तकनीक को दैनिक जीवन शैली में प्रयोग से व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ अपने कार्य व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव संभव है. टीम के सदस्यों ने सभी स्टाफ नर्स के साथ संवाद स्थापित करते हुए इस तकनीक को अपने कार्यस्थल पर अमल में लाने को कहा. इस मौके पर डॉ एमइ हक, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ठ, विकास कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version