गया.
गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल संकट से निबटने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने नल-जल शिकायत कोषांग का गठन किया है. इस बाबत शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के गया व शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता ने सभी बीडीओ व स्थानीय मुखिया के साथ बैठक की और नल-जल योजना सहित पेयजल से संबंधित समस्याओं के निबटारे पर चर्चा की गयी. इधर, डीएम के आदेश पर समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में पूर्व वर्ष की तरह नल-जल योजनाओं/चापाकल को क्रियाशीलता के संबंध में शिकायत प्राप्त करने तथा उसके निराकरण कराने हेतु नल-जल शिकायत कोषांग गठित करते हुए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. अगर पेयजल से संबंधित कोई शिकायत हो, तो नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या: 0631-2222259/2222253 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा गया शहर के लिए डीपीआरसी आशुतोष कुमार सिंह मोबाइल नंबर 6299989315, मानपुर के डाटा इंट्री ऑपरेटर निक्की कुमारी मोबाइल नंबर-9572680653 व नगर प्रखंड के डाटा इंट्री ऑपर सरिता कुमारी मोबाइल फोन नंबर 7903309750 पर कॉल कर सकते हैं. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता गया व शेरघाटी अपने स्तर से भी उक्त कोषांग में दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रखने का निर्देश डीएम ने दिया है.