गया में पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किये नंबर

To deal with the drinking water crisis in the district during the summer season, DM Dr. Thiagarajan has constituted a tap water complaint cell.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 8:30 PM

गया.

गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल संकट से निबटने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने नल-जल शिकायत कोषांग का गठन किया है. इस बाबत शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के गया व शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता ने सभी बीडीओ व स्थानीय मुखिया के साथ बैठक की और नल-जल योजना सहित पेयजल से संबंधित समस्याओं के निबटारे पर चर्चा की गयी. इधर, डीएम के आदेश पर समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में पूर्व वर्ष की तरह नल-जल योजनाओं/चापाकल को क्रियाशीलता के संबंध में शिकायत प्राप्त करने तथा उसके निराकरण कराने हेतु नल-जल शिकायत कोषांग गठित करते हुए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. अगर पेयजल से संबंधित कोई शिकायत हो, तो नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या: 0631-2222259/2222253 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा गया शहर के लिए डीपीआरसी आशुतोष कुमार सिंह मोबाइल नंबर 6299989315, मानपुर के डाटा इंट्री ऑपरेटर निक्की कुमारी मोबाइल नंबर-9572680653 व नगर प्रखंड के डाटा इंट्री ऑपर सरिता कुमारी मोबाइल फोन नंबर 7903309750 पर कॉल कर सकते हैं. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता गया व शेरघाटी अपने स्तर से भी उक्त कोषांग में दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रखने का निर्देश डीएम ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version