गया. जिला स्तरीय एथलेटिक्स की दो दिवसीय प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई. गया जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन गया कॉलेज के खेल परिसर में किया गया. इस प्रतियोगिता में गया जिले से कुल 45 विद्यालयों के करीब 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम राहुल कुमार व गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मोती करीमी ने संयुक्त रूप से किया. गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर गया जिला एथलेटिक्स टीम का चयन किया जायेगा, जो 19 से 21 जुलाई तक पटना में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होगी. 90वीं राज्यस्तरीय जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है