11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के स्कूलों को बीपीएससी से मिले 8242 शिक्षक

गया न्यूज : 235 मध्य और उच्च विद्यालयों में आइसीटी लैब स्थापित

गया न्यूज : 235 मध्य और उच्च विद्यालयों में आइसीटी लैब स्थापित

गया.

नये साल का सफर बुधवार से शुरू हो गया है. इस सफर के लिए 2024 में शिक्षा विभाग ने कई उपलब्धियों को अर्जित किया, जो नये साल के सफर को और तेज व बेहतर करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाई को प्राप्त करने में सहायक होगा. जिले में स्थित एक से लेकर 12वीं तक के कुल 3427 विद्यालयों में वर्ग एक से पांच कोटि, वर्ग 06 से 08, वर्ग 09 से 10 तक एवं वर्ग 11 से 12 कोटि में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित ट्रे वन व टू परीक्षा के बाद 8242 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. बीपीएससी ट्रे वन में 5119 व ट्रे टू में कुल 3123 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. जिले में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, लेखा सहायक समेत 52 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

नयी स्कूल बिल्डिंग का निर्माण : जिले में संचालित भवनहीन 17 प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. 17 विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

आइसीटी लैब की स्थापना : सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) प्रयोगशाला की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जानी है. इसके लिए मध्य विद्यालयों मे 10 कंप्यूटर सेट तथा उच्च विद्यालयों में 20 कंप्यूटर लगाने का प्रावधान है. जिले में चयनित कुल 235 मध्य व उच्च विद्यालयों में आइसीटी लैब की स्थापना हो चुकी है.

स्कूलों को चहारदीवारी से किया सुरक्षित : स्कूल के चारों ओर दीवार खड़ी कर बच्चों को सुरक्षित करने की पहल के तहत जिले में चहारदीवारी विहीन चयनित कुल 23 विद्यालयों में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए राशि प्राप्त हुई है. टेंडर की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

415 यूनिट शौचालय का निर्माण : जिले में संचालित प्राथमिक/मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में से चयनित विद्यालयों में कुल 657 यूनिट शौचालय निर्माण के लक्ष्य से 415 यूनिट शौचालयों का निमार्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष 242 यूनिट का कार्य प्रगति पर है.

इंफ्रास्ट्रक्चर से बच्चों की उपस्थिति बढ़ी : विद्यालयों के निरीक्षण व नियमित समीक्षा बैठक से बच्चों की उपस्थिति में उत्तरोतर सुधार हुई है. इससे औसत उपस्थिति लगभग 65 प्रतिशत से अधिक रहने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें