Bihar News: गया के अभिलेखागार में हो रही थी बड़ी गड़बड़ी, औचक निरीक्षण में DM ने 3 दलालों को पकड़ा

Bihar News: गया डीएम डॉ. त्यागराजन बुधवार को अचानक अभिलेखागार कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कर्मचारियों को लचर व्यवस्था के लिए फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने तीन दलालों को पकड़ा और उनके फोन भी जब्त कर लिए.

By Anand Shekhar | October 30, 2024 10:22 PM

Bihar News: गया के डीएम डॉ त्यागराजन और एडीएम राजस्व परितोष कुमार बुधवार को अचानक जिला अभिलेखागार कार्यालय पहुंचे और जांच शुरू कर दी. बिना किसी तामझाम के जब डीएम और एडीएम अभिलेखागार कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकांश लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और अपने काम में व्यस्त रहे.

डीएम ने अभिलेखागार में तीन लोगों को तस्वीर लेते पकड़ा

डीएम अभिलेखागार कार्यालय के उस कमरे में गए जहां तीन लोग अपने मोबाइल फोन से अभिलेखों की तस्वीरें खींच रहे थे. डीएम ने उनसे पूछा कि वे अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें क्यों खींच रहे हैं. क्या आप सरकारी कर्मचारी हैं? इस पर उन लोगों ने डीएम की ओर देखा और उनकी बात को अनदेखा करने की कोशिश की. लेकिन, जब उन्होंने देखा कि सभी लोग उनकी ओर देख रहे हैं, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके सामने खड़ा व्यक्ति कोई वरिष्ठ अधिकारी है. इसके बाद उन्होंने जब डीएम के अंगरक्षक को देखा, तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया.

डीएम ने तीनों के फोन की जांच की तो खुला राज

डीएम ने जब तीनों लोगों से उनका परिचय पूछा तो उन्होंने अपना परिचय बेला निवासी आलोक कुमार, मानपुर प्रखंड के रसलपुर गांव निवासी राजेश कुमार और शहर के चांदचौरा मुहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में दिया और बताया कि वे यहां सरकारी कर्मचारी नहीं हैं. तब डीएम ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और जब तीनों के मोबाइल फोन की जांच की गई तो पता चला कि तीनों मोबाइल फोन के जरिए अभिलेखागार कार्यालय से दस्तावेजों की फोटो संबंधित व्यक्ति तक भेज रहे थे और बदले में पैसे ले रहे थे.

इसे भी पढ़ें: धोबीपट्टी से होकर गुजरनेवाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ

डीएम ने जनसेवकों को लगाई फटकार

साक्ष्य मिलते ही डीएम भड़क गए और जिला अभिलेखागार कार्यालय में कार्यरत जनसेवकों को फटकार लगाते हुए तीनों आरोपियों और तीनों मोबाइल फोन को सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव को सौंप दिया, ताकि गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके. इस दौरान डीएम ने जिला अभिलेखागार पदाधिकारी से कई जानकारियां लीं.

इसे भी पढ़ें: पर्व को लेकर जाम से कराह रहा बाजार

डीएम ने 20 दिनों के अंदर लंबित आवेदनों के निपटारा का दिया निर्देश

पदाधिकारी ने बताया कि पिछले जुलाई-अगस्त से अब तक 8 से 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रतिदिन 400 से 500 आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है. इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अगले 20 दिनों के अंदर आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश दिया. दस्तावेजों का संधारण और व्यवस्थित तरीके से करें. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार को निर्देश दिया कि जिला अभिलेखागार कार्यालय का भवन काफी पुराना है. नए भवन के निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार करें.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version