Loading election data...

लोगों की समस्याएं डीएम ने सुनीं, कहा-जल्द होगा निबटारा

लागंज के श्रीपुर पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में गुरुवार को जिला प्रशासन के सौजन्य से आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 7:17 PM

बेलागंज. बेलागंज के श्रीपुर पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में गुरुवार को जिला प्रशासन के सौजन्य से आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, बेलागंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, डीडीसी विनोद दूहन, एसडीएम परितोष कुमार और प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के 32 काउंटर बनाये गये थे. जहां स्थानीय लोगों के समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा था. साथ हीं यथासंभव निवारण का भी प्रयास किया जा रहा था. दीप प्रज्वलन के उपरांत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा सभी काउंटरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न मामलों को लेकर डीएम से शिकायत दर्ज करायी. ग्रामीणों ने कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में चहारदीवारी, फल्गु नदी से निकलने वाले सभी सभी आहर पइन की सफाई, बेलागंज पावर सब स्टेशन में कृषि फिटर की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना की दुर्गति सहित विभिन्न शिकायतों को डीएम के समक्ष रखा. इसपर डीएम डॉ त्यागराजन ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि आपकी हर समस्या को संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जायेगा और पंद्रह के अंदर निदान की हर संभव प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम में सीआरपी के कमांडेंट रवि रंजन कुमार, स्थानीय मुखिया नागमणि देवी, उप प्रमुख रमेश दास, स्थानीय बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version