डीएम ने सुनी फरियाद
फोटो- गया- 04- लोगों से शिकायत सुनते डीएम
डीएम ने संबंधित अफसरों को दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश फोटो- गया- 04- लोगों से शिकायत सुनते डीएम वरीय संवाददाता, गया अत्यधिक गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आये अनेकों फरियादी को देख डीएम ने स्वयं अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठकर बारी-बारी से सबकी फरियाद को सुना. सोमवार को लगभग 30 लोगों की समस्याओं को सुना गया. बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र के लाला सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि बदलैंन जमीन को लेकर आपसी भूमि विवाद है. डीएम ने सीओ बाराचट्टी व थानाध्यक्ष धनगाई को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से मामले की सुन कर उचित कार्रवाई करें. राजेश कुमार दिव्यांग व्यक्ति ने आवेदन दिया कि उनका दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि लंबित है. डीएम ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही प्रोत्साहन की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. कुजापी हाइस्कूल में नामांकन कराने गयी शिवानी कुमारी का नामांकन नहीं लेने के संबंध में आवेदन पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापक कुजापी हाइस्कूल को निर्देश दें कि उक्त विद्यार्थी को नियमानुसार नामांकन लेने की कार्रवाई करें. चपरदाह परैया निवासी सुशीला देवी ने डीएम को बताया कि मुबारकपुर पंचायत की आशा दीदी की ओर से निजी अस्पताल में उनकी बच्चेदानी को निकलवाने का काम किया है. इसपर डीएम ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई करें. उस आशा दीदी को चयनमुक्त करें. बाराचट्टी की जयगीर पंचायत के वार्ड 10 में कुआं व तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा से किया गया था. तालाब निर्माण व कुआं निर्माण में पूर्ण रूप से काम नहीं किया गया और पैसा भी निकाल लिया गया. डीएम ने शेरघाटी एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है