16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी को दिये जायेंगे 96 प्रकार के सामान, गया डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

लोकसभा चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के भोजन व पानी को लेकर दिक्कत न हो इसको लेकर गया के डीएम ने व्यवस्था का जायजा लिया. गया संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

गया लोकसभा क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वाेटिंग कराने को लेकर बूथ पर पोलिंग पार्टी को जिन-जिन छोटी-छोटी सामान की आवश्यकता पड़ती है, इस बाबत शहर में स्थित हादी हासमी स्कूल में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसमें काफी संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया है. इन्हीं कर्मचारियों का हाल-चाल लेने व युद्ध स्तर पर किये जा रहे कामकाज का जायजा लेने गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन शहर में स्थित हादी हाशिमी स्कूल पहुंचे और बारीकी से एक-एक बिंदु पर छानबीन की.

साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लगे चुनावकर्मियों को भोजन व शुद्ध पेयजल की दिक्कत नहीं हो. सभी लोकसेवकों के बीच शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाये. किसी भी सूरत में बासी भोजन नहीं परोसे.

बूथवार बने थैले का डीएम ने लिया जायजा

इस मौके पर मौजूद एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने डीएम को बताया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को चेक किया गया है. निर्वाचक सूची में कितना पेज है, उसका भी मिलान किया गया है. इस काम के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सभी विधानसभा के बीडीओ व उनकी टीम को लगाकर पूरी तैयारियां की गयी हैं. उसके बाद उन सभी निर्वाचक सूची के विखंडीकरण का वेरिफिकेशन के पश्चात बूथवार बने झोला में उक्त निर्वाचक सूची को डाल दिया जायेगा.

निर्वाचक सूची का विखंडीकरण का कार्य सभी विधानसभा का पूर्ण कर लिया गया है. डीएम ने स्वयं अनेकों निर्वाचक सूची को रेंडमली निकाल कर देखा एव पेज का मिलान किया. निर्वाचक सूची के हर पन्ना पर संबंधित विधानसभा के बीडीओ हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे.

पोलिंग पार्टी को दिये जायेंगे 96 प्रकार के सामान

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 प्रथम फेज में गया संसदीय व औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र शामिल हैं. इस प्रकार नौ विधानसभा क्षेत्रों का मेटेरियल पैकेट 2916 बूथों के लिए तैयार किया जा रहा है. यह पैकेट सभी बूथों के प्रेजाइडिंग ऑफिसर को इवीएम के साथ दिया जायेगा. उक्त पैकेट में 96 मेटेरियल दिए जा रहे हैं.

इसमें 30 लिफाफा, 30 अलग अलग फॉरमेट, चार वोटर लिस्ट की कॉपी, मोमबत्ती, लाह, माचिस, गोंद, स्याही, ड्राइंग पिन, ब्लेड, स्टाम्प पैड, तीन ब्लू पेन, एक रेड पेन, एक चमकीला पेन, एक स्केल सहित अन्य सामग्री दी जा रही है. इसके अलावा सभी पैकेट में मेडिकल किट भी दिया जा रहा है. उक्त सभी मेडिकल किट में 15 प्रकार की दवाएं व मेडिकल सामग्री भी साथ में दी जा रही है. इसमें पेरासिटामोल टेबलेट 500 एमजी का 10 टेबलेट सहित 15 प्रकार की दवाएं दी जा रही है.

डीएम ने निर्देश दिया कि पैकेट में कोई सामग्री नही छुटे, इसके लिए क्रॉस चेक हर हाल में करवा लें. डीएम ने खुद की सभी सामग्री को एक एक कर मिलान किया कि पैकेट में क्या क्या दिया जाने वाला है. इस अवसर पर डीडीसी विनोद दूहन, शेरघाटी एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें