6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनजान व्यक्ति से जानकारी साझा न करें

ज्ञान भारती बोधगया में साइबर चौपाल का आयोजन

ज्ञान भारती बोधगया में साइबर चौपाल का आयोजन

गया़

बोधगया स्थित ज्ञान भारती आवासीय परिसर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार साइबर थाना गया की ओर से बच्चों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देने के लिए साइबर चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार ने की. साइबर अपराध से बचने की जानकारी देने के लिए साइबर थाने में पोस्टेड सीनियर इंस्पेक्टर हर्ष कुमार व सब इंस्पेक्टर मनोहर कुमार उपस्थित रहे. इस चौपाल की शुरुआत प्राचार्य व वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दीप जला कर की. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. इस दौरान सीनियर इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर ने बारी-बारी से छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की रोकथाम और इससे बचाव की दिशा में जागरूक किया. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करें. मोबाइल फोन में आये किसी अनजान लिंक को बिना पुष्टि के नहीं खोलें और ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारी को गुप्त रखें. अपने साथी से भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक तस्वीर को साझा करने के उपरांत होने वाली मुश्किलों के बारे में पुलिस पदाधिकारियों ने अवगत किया. किसी प्रकार का फ्राॅड होने पर तत्काल 1930 पर सूचना देने की जानकारी दी. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार ने कहा कि जानकारी ही साइबर अपराध से बचाव का उपाय है. हमें जानकार व जागरूक रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें