Loading election data...

यूरोलाॅजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टर नियुक्त, ओपीडी का समय बढ़ा

एएनएमएमसीएच में यूरोलाॅजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भी डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है. फिलहाल ये लोग सुपर स्पेशलिटी चालू नहीं होने तक एएनएमएमसीएच में ही सेवा देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:02 PM

गया. एएनएमएमसीएच में यूरोलाॅजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भी डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है. फिलहाल ये लोग सुपर स्पेशलिटी चालू नहीं होने तक एएनएमएमसीएच में ही सेवा देंगे. कई विभागों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के बाद सप्ताह में दो दिन के बदले छह दिन ओपीडी होना शुरू हो गया है. इसमें कार्डियो व न्यूरो दोनों विभाग शामिल हैं. यहां पर कार्डियो में पहले से डॉ अमन सिन्हा की तैनाती सुपर स्पेशलिटी के नाम पर हुई है. इनके बाद डॉ अमित कुमार व डॉ अबू हुरैरा ने ज्वाइन किया है. इसलिए इस विभाग में मरीजों के लिए सप्ताह में छह दिन का ओपीडी शुरू किया गया है. न्यूरो में पहले से यहां पर डॉ जैनेंद्र कुमार व डॉ सत्येंद्र कुमार की तैनाती थी. इनके बाद इस विभाग में अब डॉ मयंक, डॉ कौशिक परमार, डॉ राकेश कुमार की भी तैनाती हुई है. इसके बाद इस विभाग के ओपीडी को भी दो दिनों से बढ़ा कर छह दिन कर दी गया है. इसके अलावा यूरोलॉजी में डॉ कौशल कुमार व गौरव मिश्रा ने ज्वाइन किया है. प्लास्टिक सर्जरी में यहां डॉ संजय कुमार व डॉ करमप्रीत सिंह ने ज्वाइन किया है. जल्द ही इन दोनों विभाग के ओपीडी को एएनएमएमसीएच में शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इन विभागों में डॉक्टर नहीं रहने के चलते मरीजों को रेफर कर दिया जाता रहा है. अब उनका इलाज भी स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि इन डॉक्टरों की तैनाती विभाग से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चलाने के लिए किया गया है. कोशिश की जा रही है कि वहां पर ओपीडी को जल्द शुरू कर दिया जाये. आइपीडी की शुरुआत अन्य कर्मचारियों की तैनाती के बाद किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इनकी सेवा एएनएमएमसीएच में ही लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version