12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चिकित्सक ने दी गवाही

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले में गुरुवार को चिकित्सक ने कोर्ट में गवाही दी. पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश असिताभ कुमार की अदालत में चिकित्सक सुषमा वर्मा ने गवाही दी.

गया. नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले में गुरुवार को चिकित्सक ने कोर्ट में गवाही दी. पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश असिताभ कुमार की अदालत में चिकित्सक सुषमा वर्मा ने गवाही दी. फिलहाल यह चिकित्सक प्रभावती अस्पताल गया में पदस्थापित हैं. इस मामले में अभियुक्त पवन कुमार ट्रायल का सामना कर रहा है. गवाह का परीक्षण पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक कैसर सर्फुद्दीन ने कराया. चिकित्सक ने अपनी गवाही में बताया कि उन्होंने पीड़िता की चिकित्सीय जांच की थी. अपनी गवाही के क्रम में उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. अपनी जांच रिपोर्ट को प्रदर्श अंकित किया. इस मामले में विशेष लोक अभियोजक कैसर सर्फुद्दीन ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. यह घटना 16 सितंबर 2022 की है. उस दिन पीड़िता स्कूल गयी हुई थी, पर घर वापस नहीं लौटी. बाद में पता चला कि अभियुक्त पवन कुमार अपहरण कर महाराष्ट्र ले गया है. पीड़िता के परिजन द्वारा शिकायत करने पर अभियुक्त के परिवार के लोग उन्हें गाली-गलौज करने लगे. दस दिनों के बाद वह महाराष्ट्र से गया वापस लौटी थी. गया लौटने के बाद पुलिस में उसका 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराया था. इस मामले में पीड़िता एवं उसके परिवार के लोगों ने अभियुक्त के खिलाफ गवाही दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें