सिविल लाइंस थाने के 37 मामलों के दस्तावेज गायब, 27 दारोगाओं पर केस
सिविल लाइंस थाने में दर्ज 37 कांडों से संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ लेकर चले जानेवाले 27 दारोगाओं के विरुद्ध एसएसपी आशीष भारती ने कड़ा एक्शन किया है और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर शमीम अहमद के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गया. सिविल लाइंस थाने में दर्ज 37 कांडों से संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ लेकर चले जानेवाले 27 दारोगाओं के विरुद्ध एसएसपी आशीष भारती ने कड़ा एक्शन किया है और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर शमीम अहमद के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाने में ड्यूटी कर चुके सब इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह एक कांड, सब इंस्पेक्टर जवाहर लाल एक कांड, सब इंस्पेक्टर दीपनारायण यादव एक कांड, सब इंस्पेक्टर विक्रम चौधरी एक कांड, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह एक कांड, सब इंस्पेक्टर सत्यम चंद्रवंशी एक कांड, सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ राम एक कांड, सब इंस्पेक्टर अलका सोनी एक कांड, सब इंस्पेक्टर आरएन मिश्रा एक कांड, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तीन कांड, सब इंस्पेक्टर धनराज महतो तीन कांड, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार टू एक कांड, सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार चार कांड, सब इंस्पेक्टर एहतेशाम अहमद एक कांड, सब इंस्पेक्टर देवी सिंह दो कांड, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण चौधरी दो कांड, सब इंस्पेक्टर खुर्शीद अनवर एक कांड, सब इंस्पेक्टर नेसार खान एक कांड, सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह एक कांड, सब इंस्पेक्टर शम्शेर खान दो कांड, सब इंस्पेक्टर रामविनेश यादव एक कांड, एएसआइ सुनील कुमार झा एक कांड, एएसआइ सिकंदर दास एक कांड, एएसआइ प्रीतम रजक एक कांड, एएसआइ रामपुकार सिंह दो कांड व एएसआइ सत्येंद्र नाथ पांडेय एक कांड से संंबंधित दस्तावेज को लेकर अपने साथ चले गये हैं. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद के बयान पर उक्त 27 दारोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है