24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों के लिए रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म: डीएम

वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले में तीन व चार बार रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया.

गया. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले में तीन व चार बार रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया. सम्मान समारोह में डीएम ने कहा कि ये पूरे मगध क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि लोग इंसानियत के लिए किसी असहाय को रक्तदान कर रहे हैं और ये सबसे बड़ा धर्म है. सभी लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए, ताकि, जरूरतमंदों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके. समाजसेवा का यह सबसे बड़ा रूप है. इसकी जितनी प्रशंसा किया जाये बहुत ही कम होगा. एएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि जिला में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, शहीद भगत सिंह यूथ परिवार, संत निरंकारी संस्था, ह्यूमन हुड फाउंडेशन, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर वअखिल विश्व गायत्री परिवार एक ऐसी संस्था हैं, जो जिला में रक्त की कमी को कभी महसूस नहीं होने दी है. युवाओं को नियमित रक्तदान को लेकर प्रेरित करते आयी है. सम्मान समारोह में अमरनाथ, पूनम कुमारी, अभिषेक कुमार, सुदीप कुमारी, सुधीर कुमार, आयुष कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, मनीष शुक्ला, अमित कुमार आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएमएमसीएच के डॉ लालदेव, डॉ अनिमेष, लैब टेक्नीशियन, शिव कुमार, विशाल कुमार, परामर्शी रवि प्रकाश, जय किशोर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें