कोरोना वायरस पर आस्था भारी दर्जनों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

वैश्विक महामारी कोरोना पर एक बार फिर लोगों की आस्था भारी पड़ी है. शुक्रवार को विष्णुपद के देवघाट व फल्गु नदी में दर्जनों तीर्थयात्रियों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के निमित्त पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 9:31 AM

गया : वैश्विक महामारी कोरोना पर एक बार फिर लोगों की आस्था भारी पड़ी है. शुक्रवार को विष्णुपद के देवघाट व फल्गु नदी में दर्जनों तीर्थयात्रियों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के निमित्त पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया.

जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों के दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपने पंडा के निर्देशन में पिंडदान किया. अधिकतर श्रद्धालु मुंह पर मास्क लगाकर पिंडदान कर रहे थे.

देवघाट व फल्गु नदी में इन यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन रखा जा रहा था. तीर्थयात्री एक-दूसरे के बीच काफी दूरी बनाकर पिंडदान कर रहे थे. श्रीविष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति व गया पाल तीर्थ पुरोहित से जुड़े पंडा समाज के सदस्य पिंडदान कर रहे तीर्थयात्रियों को समय-समय पर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहे थे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version