गया. सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ केके सिन्हा को एएनएमएमएसीएच का नया अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, अधीक्षक व प्राचार्य के प्रभार में रहे डॉ विनोद कुमार सिंह को प्राचार्य का पद संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है. जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को बताया कि मरीजों को सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. यहां पर हर मरीज दुख:-दर्द लेकर पहुंचता है. इस जगह दिक्कत होने पर उनके मन में पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा हो जाता है. इसलिए मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा संसाधन में भी लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा आसानी से दी जा सकती है. सिर्फ यहां कुछ जगहों पर बारीकी से मॉनीटरिंग करने की जरूरत है. इलाज के साथ यहां लाइटिंग पर भी खासा ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी को उनके पद के अनुसार जिस तरह की जिम्मेदारी दी गयी है. उसी काम को कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक करेंगे. इससे यह होगा कि किसी को अन्य के कामों में हस्तक्षेप करने का मौका ही नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है