गया न्यूज : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन इकाई के बैनर तले मंगलवार को बैठक हुई
गया.
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन इकाई के बैनर तले मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में नये सिरे से गुरु रविदास धाम गया के मठाधीश के पद पर मान्यवर देवानंद देवासी व अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के गया जिला के अध्यक्ष के तौर पर डॉ संजय रविदास को मनोनीत सर्व समाज की उपस्थिति में निर्णय लिया. कहा कि आगे संगठन का विस्तार बाद में किया जायेगा. मिलन समारोह में एक दूसरे को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा बतलाया गया कि पुराने सालों में जो भी आज तक के गिले शिकवे का बुलाते हुए नए साल में एक जुट होकर सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती व महासम्मेलन करने की तैयारी करें. मठाधीश ने बताया कि अधिक से अधिक श्री गुरु रविदास सत्संग को गांव-गांव में प्रचार करें. मौके पर देवानंद देवासी, डॉ संजय रविदास, नरेश दास, राजीव कुमार, ज्योति, अमरजीत कुमार, गुड्डू कुमार, राजू दास, ठेकेदार शौकीन राम, राजू दास व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है