वार्ड 28 के कई मुहल्लों में रोड पर ही बह रहा नाले का पानी

निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में नाली का काम अधूरा होने के चलते नाले का पानी निकलना मुश्किल हो गया है. अब स्थिति यह है कि नाले का पानी पूरी तरह से रोड पर जमा रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 6:09 PM

गया. निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में नाली का काम अधूरा होने के चलते नाले का पानी निकलना मुश्किल हो गया है. अब स्थिति यह है कि नाले का पानी पूरी तरह से रोड पर जमा रहता है. यहां से आना-जाना भी लोगों को दूभर होता जा रहा है. संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका हर वक्त बनी रहती है. लोगों ने बताया कि यह स्थिति कटारी मेन रोड व इस्लामनगर आदि जगहों पर हो गयी है. यहां पर इस वित्तीय वर्ष में अधूरा नाली बनाने का काम किया गया. अब स्थिति यह है कि रोड कच्चा है, आधा जगह पर नाली बनने के बाद पानी नहीं निकल पा रहा है. कच्चा रोड पर ही सारा पानी जमा हो गया है. यह स्थिति यहां पर महीनों से है. लोगों ने बताया कि बारिश होने के बाद स्थिति और बदतर हो गयी है. वार्ड पार्षद सिर्फ यहां काम कराने के नाम पर आश्वासन ही देती हैं. 2008 में नगर निगम में इस एरिया को शामिल किया गया. लेकिन, यहां पर विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को बहलाया गया. रोड-नाली व पानी मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था यहां नहीं की जा सकी. यहां का ग्रामीण परिवेश में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version