चूरी महादलित टोले में पेयजल की संकट, भेजे गये दो पानी टैंक

नगर प्रखंड की चूरी पंचायत के चूरी अनुसूचित जाति जनजाति टोले में बुधवार को पेयजल संकट दूर करने के लिए बीडीओ ने पांच-पांच हजार लीटर के दो टैंक भेजे.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 23, 2025 7:36 PM

गया. नगर प्रखंड की चूरी पंचायत के चूरी अनुसूचित जाति जनजाति टोले में बुधवार को पेयजल संकट दूर करने के लिए बीडीओ ने पांच-पांच हजार लीटर के दो टैंक भेजे. कुछ दिन पहले यहां के लोगों ने पेयजल की समस्या दर्ज करायी थी. बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता पीएचइडी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित वार्ड में पेयजल की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें. पीएचइडी के द्वारा समस्या का समाधान के लिए तुरंत संज्ञान लिया गया और तत्काल पांच-पांच हजार लीटर की दो टंकी लगाकर टोले में पानी आपूर्ति शुरू की गयी है. बीडीओ ने बताया कि हर घर नल का जल उपलब्ध कराने का काम पूर्व से चल रहा था. लेकिन, ठेकेदार काम पूरा किए बिना ही चला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है