बेलागंज. प्रखंड की भलुआ-वन पंचायत के न्यू बालापुर गांव में उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने पिछले कई महीनों से उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर लिखित आवेदन स्थानीय बीडीओ को सौंपा है. मामले के संबंध में ग्रामीण डॉ फिरोज अंसारी, नूरजहां खातून, अब्दुल राशिद अंसारी, हसीना खातून आदि लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से न्यू बालापुर गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है. उक्त मामले को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक को जानकारी दी जा चुकी है. गर्मी शुरू होने से पूर्व भी बेलागंज बीडीओ से मिलाकर समस्या के समाधान को लेकर आग्रह किया गया था. इसपर बीडीओ ने चुनाव के उपरांत समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया था. दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल की समस्या गहराती जा रही. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में 200 से अधिक घरों की एक बड़ी आबादी के लिए एकमात्र चापाकल है. वह भी अब बहुत कम पानी उगल रहा है. फलस्वरूप गांव के लोगों को गांव से तीन-चार किलोमीटर दूरी से पानी ढोकर लाना पड़ता है. प्रतिदिन बढ़ती जा रही पानी की समस्या को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया गया है. इस संबंध में बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी पदस्थापना नयी है. पदस्थापना में उपरांत तुरंत चुनाव कार्य में लग गये. क्षेत्र के समस्या से पूरी तरह अवगत नहीं हो पाये हैं.ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के बाद पीएचइडी के जेइ को मामले की जांच कर तत्काल ग्रामीणों के समस्या का समाधान का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है