वजीरगंज में इ-रिक्शा पलटने से चालक की मौत
सोमवार की रात एक इ-रिक्शा पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी.
वजीरगंज. सोमवार की रात एक इ-रिक्शा पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि इ-रिक्शा चालक तिलोरा निवासी 25 वर्षीय सुबोध कुमार अपने मालिक को जमुआवां स्टेशन से लाने के लिए रात्रि आठ बजे गया था. रास्ते में गड्ढे में गिर जाने और इ-रिक्शा से दबने के बाद उसे इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी लाया गया. वहां से उसे एएनएमसीएच रेफर किया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि इ-रिक्शा मालिक के पिता जो उसके साथ स्टेशन जा रहे थे, उन्हें भी चोटें आयी हैं. मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी ने इ-रिक्शा मालिक पर आरोप लगाया है कि वाहन में लाइट की कमी और अन्य खराबी के कारण वे स्टेशन नहीं जाना चाहते थे. लेकिन, उसके मालिक ने बार – बार फोन कर स्टेशन आने के लिए कहा और रास्ते में दुर्घटना हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.