19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसलपुर, वागेश्वरी गुमटी व एफसीआइ रेल फाटकों का होगा चौड़ीकरण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश गुप्ता ने शनिवार को गया जंक्शन व मानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रेल फाटकों का चौड़करण करें.

गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश गुप्ता ने शनिवार को गया जंक्शन व मानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रसलपुर रेलवे फाटक-67, गया-मानपुर रेलखंड स्थित वागेश्वरी गुमटी 71, गया-डीडीयू रेलखंड स्थित एफसीआइ रेलवे फाटक का जल्द से जल्द चौड़ीकरण करें, ताकि जल्द से जल्द ट्रैफिक दबाव कम हो सके. रसलपुर व एफसीआइ रेलवे फाटकों के साथ-साथ वागेश्वरी रेलवे फाटक पर काफी भीड़ रहती है. इस भीड़ को कम करने के लिए चौड़ीकरण का काम शुरू करें. वहीं डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गया रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का काम का भी जायजा लिया. इस दौरान संबंधित रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गया रेलवे स्टेशन पर जाने-जानेवाले रेलयात्रियों को सहयोग करें. निरीक्षण के दौरान एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, पिलग्रीम प्लेटफॉर्म , रिजर्वेशन काउंटर, स्टेशन परिसर सहित अन्य विभागों को जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कामकाज पूरा करने का निर्देश दिया है. गया रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जहां-तहां तोड़-फोड़ कर नयी बिल्डिंग बनाने का कामकाज शुरू कर दिया गया है. इस दौरान रेलयात्रियों को आराम व बैठने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रिजर्वेशन काउंटर के पास एक बड़ा पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल में पंखा, लाइट व बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. डीआरएम ने पंडाल का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि यहां प्याऊ की व्यवस्था भी की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें