Gaya News: गया एयरपोर्ट पर बार-बार पकड़ा जा रहा है नशीला पदार्थ, बनता जा रहा है चिंता का विषय

Gaya News: गया मादक पदार्थों की सप्लाई का अड्डा बनता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में यहां से पुलिस ने बार-बार नशीले और आपत्तिजनक पदार्थों को जब्त किया है.

By Paritosh Shahi | January 8, 2025 9:58 PM
an image

Gaya News: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ ही विभिन्न देशों के सैलानी भी पहुंचते हैं. यहां कमोबेश पूरे साल विदेशियों का आनाजाना लगा रहता है. लेकिन, अक्तूबर से मार्च तक यहां 100 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे हैं. इसी दौरान गया एयरपोर्ट के रास्ते बैंकॉक, यंगून व भूटान से भी यात्री विमानों की आवाजाही होती है. पिछले 10 दिनों के अंदर गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड से आने वाले विमानों से मादक पदार्थ मरिजुआना और चरस का पकड़ा जाना, काफी चिंता का विषय बनते जा रहा है. गया एयरपोर्ट के रास्ते नशे की खेप का आनाजाना बोधगया की धार्मिक महत्ता पर सवालिया निशान उठाने लगा है.

सख्त कदम उठाने की जरूरत

स्थानीय युवाओं के साथ ही विदेशी सैलानियों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन किया जाना व बोधगया के रास्ते अन्य शहरों तक उनकी सप्लाइ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. बोधगया के कई संगठनों के लोगों ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि बोधगया के रास्ते नशे का कारोबार पर रोक लगायी जा सके. लोगों ने कहा कि प्रशासन को अपने इंटेलिजेंस को कारगर बनाने की जरूरत है व बोधगया में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की आवश्यकता है.

Gaya news: गया एयरपोर्ट पर बार-बार पकड़ा जा रहा है नशीला पदार्थ, बनता जा रहा है चिंता का विषय 2

मादक पदार्थों की सप्लाई का बन सकता है अड्डा

लोगों ने यह भी कहा कि पिछले दिनों गया के तत्कालीन एसएसपी ने बोधगया स्थित होटलों व अन्य का सत्यापन किये जाने का निर्देश दिया था. इस दिशा में नशीले पदार्थ का सेवन करनेवाले व उसके कारोबार से जुड़े लोगों की भी पहचान की जानी चाहिए, चाहे वे स्थानीय हों या फिर किसी बौद्ध मठों में भी पनाह क्यों न लिए हुए हों. बोधगया को नशे के कारोबारी क्षेत्र से मुक्ति दिलाने में प्रशासन की भूमिका अब ज्यादा प्रासंगिक हो गया है. अन्यथा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व पर्यटन स्थल की पहचान मादक पदार्थों की सप्लाई का अड्डा बन सकता है. उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को गया एयरपोर्ट पर आठ किलो से ज्यादा व सात जनवरी को भी साढ़े आठ किलो मरिजुआना व एक किलो चरस की बरामदगी संभव हो सकी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संदिग्धों पर रखी जा रही है नजर

बोधगया में नशे के कारोबार व सेवन के संदर्भ में बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि संदिग्धों के साथ ही ड्रग्स आदि का सेवन करने वालों पर नजर रखी जाती है. पिछले वर्ष सितंबर में गांजे के साथ एक सप्लायर को पकड़ा गया था. समय-समय पर होटल संचालकों के साथ भी बैठक कर इस संबंध में सूचना प्रेषित करने को कहा जाता है. पुलिस के अन्य तंत्र भी ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटी होती है. होटलों के साथ ही रैंडमली वाहनों की भी जांच-पड़ताल की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर लाखों रुपये के गहनों की चोरी

Exit mobile version