बोधगया. गया एयरपोर्ट पर मंगलवार को थाईलैंड से आयी एक महिला यात्री के पास रहे 8.360 किलोग्राम मरिजुआना (हाइड्रोपोनिक वीड्स) के साथ एक किलोग्राम चरस जब्त किया गया. महिला बैंकॉक से विमान संख्या टीजी-327 से गया एयरपोर्ट पहुंची थी. गया एयरपोर्ट पर बैग की जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने शक के बाद बैग को खोला तो उसमें मरिजुआना के साथ चरस भी बरामद किया गया. मरिजुआना की कीमत 8.56 करोड़ रुपये व चरस की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. मदक पदार्थों के साथ पकड़ी गयी थाई महिला का नाम चेनचीरा दनफायु बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारी फिलहाल पूछताछ में जुटे हैं व उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. कस्टम (सीमा शुल्क) आयुक्त यशोवर्द्धन पाठक के मुताबिक थाई यात्री के पास से बरामद मदक पदार्थ की कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. उल्लेखनीय है कि विगत 29 दिसंबर को भी बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंचे विमान से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी सचिन नारायणी नामक एक यात्री से आठ किलोग्राम मरिजुआना बरामद की गयी थी. मरिजुआना मुख्य रूप से थाइलैंड में मिलता है. आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने एयरपोर्ट पर तैनात के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा. गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विगत 10 दिनों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के अधिकारियों ने 16 करोड़ से अधिक का मारिजुआना और चरस जब्त किया है. मंगलवार की कार्रवाई पिंकी कुमारी, संयुक्त आयुक्त सीमा शुल्क पटना के नेतृत्व में सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त राम करन साफी एवं अन्य अधीक्षकों व निरीक्षकों के द्वारा की गयी. फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि मारिजुआना एवं चरस कहां ले जाया जा रहा था एवं इसकी तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है