Loading election data...

शराबबंदी वाले बिहार में दारू पीकर कोर्ट आया दारोगा, कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिया आदेश

गया जिले के शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में केस की डायरी लेकर आये शेरघाटी थाने के दारोगा पवन कुमार मिश्रा नशे में रहने की शिकायत मिलने पर कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिया आदेश.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 6:55 AM

गया जिले के शेरघाटी थाने में तैनात दारोगा गुरुवार को शराब के नशे में व्यवहार न्यायालय शेरघाटी पहुंच गए. जहां उन्होंने कार्यालय कर्मियों से शराब के नशे में अभद्र व्यवहार व हंगामा किया. इस आरोप में गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इस मामले को एसएसपी हरप्रीत कौर ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित दारोगा को निलंबित भी कर दिया है.

केस डायरी लेकर पहुंचे थे कोर्ट

अधिवक्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि शेरघाटी थाने में तैनात दारोगा पवन कुमार मिश्रा किसी केस की डायरी को लेकर कोर्ट में आये थे. कार्यालय कर्मियों ने आरोप लगाया कि दारोगा पवन कुमार मिश्रा ने शराब पी रखी है और कोर्ट कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार व हंगामा कर रहे थे. इसी बात को लेकर कर्मियों ने व्यवहार न्यायालय के मजिस्ट्रेट से भी शिकायत की, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने दारोगा पवन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

आठ माह से शेरघाटी थाने में हैं पदस्थापित

इस मामले को लेकर शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर आदि पुलिस पदाधिकारी कोर्ट में पहुंच कर जायजा लेते नजर आये. विदित हो कि करीब आठ माह से शेरघाटी थाने में दारोगा पवन कुमार मिश्रा पदस्थापित हैं.

Also Read: पटना जिले में डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 406 नये मरीज, 2500 के पार पहुंचा आंकड़ा

एसएसपी ने किया निलंबित

वहीं, इस संबंध में डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि नशे की हालत में दारोगा पवन कुमार मिश्रा को व्यवहार न्यायालय से हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद मामले की जांच की गयी. जांच के बाद उनके विरुद्ध आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित दारोगा को जेल भेजा जायेगा. इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. वहीं, डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी हरप्रीत कौर ने आरोपित दारोगा पवन कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version