14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में चल रहा था फरार

पूर्व डीएसपी कमलकांत प्रसाद ने गया कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर कर दिया है. डीएसपी दलित नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे थे. इस मामले में एक मार्च को सुनवाई होगी.

गया में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे गया के पूर्व डीएसपी (DSP) कमलाकांत प्रसाद ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसके अधिवक्ता ने पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश असिताभ कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण सह जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया है. साथ ही उनकी जमानत अर्जी पर एक मार्च को सुनवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक को उस तारीख पर उन्हें पेश करने का भी आदेश दिया है.

सरकारी आवास में दुष्कर्म करने का आरोप

विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ इमामगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ गया स्थित सरकारी आवास में दुष्कर्म करने का आरोप है. उस दिन पीड़िता घरेलू काम करने के लिए गया स्थित उनके सरकारी आवास पर रुकी थी. डर और लोक-लाज के कारण उसने ढाई-तीन साल तक इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया.

POCSO कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत की अर्जी

डीएसपी का तबादला होते ही यह मामला उजागर हो गया. जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिवार ने DSP के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उनकी अग्रिम जमानत अर्जी 5 जुलाई 2021 को POCSO कोर्ट ने खारिज कर दी थी. कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आखिरकार POCSO कोर्ट ने 8 अक्टूबर 2021 को उसके खिलाफ वारंट और कुर्की जारी कर दी.

इन धाराओं के तहत दर्ज है मामला

यह मामला महिला थाना कांड संख्या 18/21 से जुड़ा है. इस मामले में सीआइडी ने उसे फरार दिखाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376, एससी/एसटी एक्ट व 4 पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप पत्र समर्पित किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने DSP को दिया था सरेंडर का आदेश

इस मामले में 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी और दो हफ्ते के अंदर पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था. इस मामले को लेकर पुलिस विभाग ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है. इस मामले के अलावा चार अन्य मामले गोपालगंज एससी/एसटी 32/21 और 52/21, रामपुर 58/20 और गांधी मैदान 56/21 भी दर्ज हैं. DSP कमलाकांत प्रसाद गोपालगंज में दलित उत्पीड़न के दो मामलों में भी आरोपित है. गोपालगंज पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें