गया. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर पीवी निनावे ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित मेमू शेड व ट्रैक डिपो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गया के अधिकारियों के साथ-साथ हाजीपुर व डीडीयू मंडल के सीनियर अधिकारी मौजूद थे. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर पीवी निनावे के द्वारा मार्शिलिंग यार्ड के पास करीब 110 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेमू मेंटनेंस शेड का जायजा लिया गया. वहां मेमू शेड के लिए मेन लाइन से ट्रैक कनेक्टिविटी को देखा और उनकी मशीन के बारे में जानकारियां प्राप्त कीं. निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले ट्रेनों को मेंटनेंस के लिए झाझा भेजना पड़ता था, लेकिन गया मेमू शेड में ही ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है. गया मेमू शेड में ट्रेनों के मेंटनेंस से समय सीमा के अंदर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ने कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा देना हमारी पहली प्राथमिकता है. सुविधा देने में कोई कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी. इसलिए हर काम समय सीमा के अंदर पूरा करें. निरीक्षण के दौरान ट्रैक डिपो का भी जायजा लिया. आसपास में साफ-सफाई के करने निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 110 करोड़ रुपये की लागत से गया जंक्शन पर मेमू शेड निर्माण किया गया है. इस शेड में एक बार में 20 कोचों के 30 रैक रखने की क्षमता होगी. इस मेमू शेड में पर्यावरण की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए हरित पहल के तहत एक जल उपचार संयंत्र और सोलर पैनल भी लगाये गये हैं. इस मौके पर हाजीपुर से लेकर डीडीयू मंडल व गया के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है