Gaya News : पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम गिरे
Gaya News : पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम धड़ाम हो गये हैं. सब्जियों फिलहाल काफी सस्ती हैं और जहां आम वर्ग की थालियों का जायका बढ़ रही हैं, वहीं किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रही है.
गया. पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम धड़ाम हो गये हैं. सब्जियों फिलहाल काफी सस्ती हैं और जहां आम वर्ग की थालियों का जायका बढ़ रही हैं, वहीं किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रही है. दिहाड़ी मजदूर व अन्य वर्ग के आम लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं, अब बजट में ही हरी सब्जियों का स्वाद लेने लगे हैं. खरमास से पहले अधिकतर हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. खरमास महीना व वैवाहिक लगन नहीं रहने व जिले में पैदावार काफी अधिक होने से अधिकतर हरी सब्जियां काफी कम कीमत में थोक बाजार में बिक रही हैं. दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि सभी शुभ कामों पर ब्रेक लगने से पैदावार की तुलना में सब्जियों की मांग काफी कम होने के कारण इनकी कीमत धड़ाम हो गयी है. बताते चलें कि खरमास से पहले वैवाहिक लगन, पार्टी फंक्शन, गृह प्रवेश, मुंडन, जन्मदिन सहित अन्य सभी तरह के मांगलिक व शुभ काम होने से हरी सब्जियों की मांग काफी अधिक हो रही थी.
क्या कहते हैं कारोबारी
ट्रांसपोर्टिंग का किराया काफी अधिक होने से किसान सब्जियों को दूसरी जगह नहीं भेज पा रहे हैं. इसके कारण सब्जियां काफी सस्ती में बिक रही हैं. किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रहा है.
किशोर प्रसाद, उपसचिव, केदारनाथ मार्केट फल सब्जी विक्रेता संघ, गयापरोर, भिंडी, परवल, कटहल, प्याज सहित कई अन्य सब्जियां जिसका पैदावार वर्तमान में यहां नहीं है, दूसरे राज्यों से मंगायी जा रही है. इसके कारण इन सब्जियों की कीमत ऊंची है.
मो महताब, उपाध्यक्ष,केदारनाथ मार्केट फल सब्जी विक्रेता संघ, गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है