बोधगया से स्वदेश लौटे म्यांमार के 258 नागरिक
बोधगया (गया) : लॉकडाउन के दौरान बोधगया समेत देश के विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर फंसे म्यांमार के 258 लोगों को बुधवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते रवाना किया गया. म्यांमार सरकार के आग्रह पर भारत सरकार ने इन्हें स्वदेश वापस लौटने के लिए दो विमानों की इजाजत दी थी. इसके बाद बुधवार की दोपहर […]
बोधगया (गया) : लॉकडाउन के दौरान बोधगया समेत देश के विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर फंसे म्यांमार के 258 लोगों को बुधवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते रवाना किया गया. म्यांमार सरकार के आग्रह पर भारत सरकार ने इन्हें स्वदेश वापस लौटने के लिए दो विमानों की इजाजत दी थी. इसके बाद बुधवार की दोपहर यंगून से दो विमान गया एयरपोर्ट पहुंचे और पहले विमान में 107 व दूसरे विमान में 151 यात्री मंडाले एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. स्वदेश लौटने वाले सभी यात्रियों को बोधगया, राजगीर, नालंदा, वाराणसी व कुशीनगर सहित अन्य बौद्ध स्थलों से गया एयरपोर्ट पर एकत्रित किया गया और म्यांमार इंटरनेशनल एयरवेज के विशेष विमान से उन्हें रवाना किया गया. गया एयरपोर्ट टर्मिनस में प्रवेश करने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी़