ग्लोबल वार्मिंग के गंभीर परिणाम से बचने के लिए पृथ्वी को रखना होगा हरा भरा
विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम कराया गया
गया. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम कराया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ श्वेता सिंह, डाॅ अजय कुमार सिंह, डाॅ अमृतेंदु घोषाल, डाॅ प्रवीण कुमार सिंह, डाॅ उमा शंकर सिंह, डाॅ किशोर पासवान, डाॅ राजेश रंजन पांडेय, डाॅ नीरज कुमार व अन्य ने स्वयंसेवकों के उत्साह को बढ़ाते हुए पर्यावरण को लेकर चर्चा की. स्वयंसेवकों के सहयोग से कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम द्वारा लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को विकसित करने के लिए और पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए एक सार्थक पहल किया गया. कहा हमें अपनी पृथ्वी को हरा भरा रखना पड़ेगा, तभी जाकर हम ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण जैसे गंभीर परिस्थितियों से बच सकते हैं. एनएसएस टीम लीडर प्रीतम कुमार, विक्रम, सुजीत, अभिनव व अन्य स्वयंसेवकों ने भी पृथ्वी को सहेजने के लिए अपने विचार व्यक्त किये.